अटलजी ने ही तेजस रखा था पहले स्वदेशी विमान का नाम…जो बन गया वायुसेना की शान
नई दिल्ली:रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्वदेशी लड़ाकू विमान ‘तेजस’ में उड़ान भरी। पहली बार देश के रक्षा मंत्री ने स्वदेशी लड़ाकू विमान ‘तेजस’ में उड़ान भरी। राजनाथ सिंह करीब आधे घंटे तक तेजस विमान में ही रहे।
बता दें कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा बनाए गए इस विमान का आधिकारिक नाम ‘तेजस’ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने दिया था। यह संस्कृत का शब्द है। जिसका अर्थ होता है अत्यधिक ताकतवर ऊर्जा। HAL ने इस विमान को लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) यानी हल्का युद्धक विमान प्रोजेक्ट के तहत बनाया है।
राजनाथ ने उड़ान भरने के बाद कहा कि तेजस में उड़ान भरना काफी सुखद अनुभव रहा। राजनाथ ने कहा कि तेजस से देश की हवाई सुरक्षा और मजबूत होगी। आज दुनिया के कई देश तेजस की मांग कर रहे हैं। बता दें कि 3 साल पहले ही तेजस को वायु सेना में शामिल किया गया था। अब तेजस का अपग्रेड वर्जन भी आने वाला है। राजनाथ ने तेजस में सुबह 10 बजे उड़ान भरी और उन्होंने वापस 10.30 बजे लैंड किया। विमान लैंड कराने के बाद राजनाथ सिंह HAL के कर्मचारियों से भी मिले।
बता दें कि तेजस हल्का लड़ाकू विमान है, जिसे हिंदुस्तान एरोनोटिक्स लिमिटेड (HAL) ने तैयार किया है। 83 तेजस विमानों के लिए एचएएल को करीब 45 हजार करोड़ रुपए मिलेंगे। तेजस में रक्षा मंत्री की यह उड़ान उस वक्त होने जा रही है जब HAL को देश में बनाए जाने वाले 83 एलसीए मार्क 1ए विमान के निर्माण के लिए 45 हजार करोड़ रुपये की परियोजना मिलने वाली है।
1 thought on “अटलजी ने ही तेजस रखा था पहले स्वदेशी विमान का नाम…जो बन गया वायुसेना की शान”