अभिनंदन का ‘अभिनंदन’ जानिए इस शूरवीर से जुड़ी पांच बातें
भारतीय पायलट अभिनंदन वर्तमान को पाकिस्तान रिहा कर चुका है। पायलट की रिहाई सिर्फ रिहाई तक ही सीमित नहीं है बल्कि इसे भारतीय कूटनीति की जीत भी बताई जा रही है। गौरतलब है कि भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तानी सीमा में जैश ए मोहम्मद के ठिकानों को निशाना बनाया।
उसके बाद पाकिस्तानी वायु सेना की ओर से भारत की वायु सीमा का उल्लंघन किया गया और इस दौरान हुए हवाई संघर्ष में पाकिस्तान का एक एफ..16 विमान गिरा दिया गया एवं भारत का मिग 21 दुर्घटनाग्रस्त हो गया । भारतीय पायलट अभिनंदन वर्तमान पीओके इलाके में थे।
इस संघर्ष के परिणामस्वरूप विंग कमांडर अभिनंदन का पैराशूट सीमा पर आगे बढ़ गया और उन्हें पाकिस्तान ने पकड़ लिया। इसके बाद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी संसद में कहा था कि वह शांति के संदेश के तौर पर भारतीय पायलट को रिहा कर रहे हैं।
विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के बारे में जानें 5 बड़ी बातें-
अभिनंदन भारतीय वायु सेना में विंग कमांडर हैं,अभिनंदन वर्तमान 2004 में कमीशन्ड हुए थे अभिनंदन वर्तमान की पत्नी तन्वी भी एयर फोर्स मे ही है अभिनंदन के पिता एयर मार्शल (सेवानिवृत्त) सिंहकुट्टी भी मिग-21 उड़ा चुके हैं वह खड़कवासला स्थित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के छात्र रहे हैं विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को पहले भी उनकी बहादुरी के लिए सराहा जा चुका है
बता दें कि बुधवार को एलओसी पर सैन्य ऑपरेशन के दौरान मिशन में शामिल मिग 21 बाइसन विमान उडा़ रहे पायलट आईएएफ के विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तानी सेना ने अपने हिरासत में ले लिया था।
अभिनंदन का मिग 21 विमान बुधवार सुबह पाकिस्तान के हमले को रोकने के दौरान हवा से जमीन पर आ गया था। उसके बाद से वह पाकिस्तान में थे। अभिनंदन ने पाकिस्तान का एक एफ-16 लड़ाकू विमान मार गिराया था।