उन्नाव: हिंदुस्तान पेट्रोलियम के प्लांट में गैस टैंक फटा, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर…
उन्नाव:उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में हिंदुस्तान पेट्रोलियम के प्लांट में गैंस टैंक फटने से हड़कंप मच गया है। टैंक फटने की खबर मिलते ही फायर बिग्रेड की कई गाड़िया मौके पर पहुंच गई है। ये मामला उन्नाव के दही चौकी का बताया जा रहा है। अभी किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं आई है।
आशंका जताई जा रही है कि टैंक का वाल्व लीक होने के कारण तेज धमाके के साथ यह हादसा हुआ है। इस हादसे की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। प्लांट के आसपास के कई गांव खाली कराए जा रहे हैं।
A gas tank has exploded at Hindustan Petroleum Corporation Plant in Unnao. Fire tenders are at the spot. https://t.co/4z3wZcaZcD pic.twitter.com/35bv0tdKiW
— ANI UP (@ANINewsUP) September 12, 2019
गैस रिसाव रोकने का गैस प्लांट कर्मचारियों द्वारा प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिल पाई।
इसी बीच गैस टैंक में आग लग गई और देखते-देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। गैस रिसाव के बाद लगी आग से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस संबंध में जिलाधिकारी ने बताया कि आसपास की फैक्ट्रियों के अतिरिक्त गांव को भी खाली कराया गया है। देखने वाली बात यह है कि फैक्ट्री से लगी बाउंड्री के किनारे चारों तरफ एचपी गैस के ट्रको में हजारों सिलेंडर लदे खड़े हैं।
A gas tank has exploded at Hindustan Petroleum Corporation Plant in Unnao. Fire tenders have been rushed to the spot. More details awaited. pic.twitter.com/4s7t6R2m3B
— ANI UP (@ANINewsUP) September 12, 2019
आग फैसने की स्थिति में सबसे पहले इन्हीं को नुकसान हो सकता है। इन सिलेंडरों तक आपकी एक लपट भी पहुंचती तो स्थिति और भी अधिक भयावह हो सकती थी। फिर भी हिंदुस्तान पेट्रोलियम के सक्षम अधिकारियों ने इन ट्रकों को मौके से हटाने की कोशिश नहीं की, जो हिंदुस्तान पेट्रोलियम के बाउंड्री के चारों तरफ खड़े हैं। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और बताया जा रहा है हालात अब काबू में हैं।