एलर्ट:एक माह के दरम्यान 15 दिन बंद रहेंगे बैंक
लखनऊ:हड़ताल, सार्वजनिक अवकाश और त्यौहारों का ऐसा संयोग बन रहा है कि 26 सितम्बर से 29 अक्टूबर के बीच बैंक एक-दो दिन नहीं बल्कि पूरे 15 दिन बंद रहेंगे। उस पर भी सितम्बर और अक्टूबर में लगातार चार-चार दिन ताला लटका रहेगा। इन छुट्टियों के चलते बैंक कर्मियों की बल्ले-बल्ले रहेगी तो खाताधारकों और कारोबारियों की दिक्कत बढ़ जाएगी। सारा बोझ एटीएम पर ही रहेगा।
इसी एक माह के दरम्यान नवरात्र, दशहरा, दीपावली और भैया दूज भी है। 15 दिन तक बैंक बंदी के चलते त्यौहार तो प्रभावित होगा ही कारोबारी भी परेशान रहेंगे। ग्राहकों के जेब में समय से पैसा नहीं रहेगा तो दुकानदार वक्त रहते रकम बैंक में नहीं जमा करेंगे तो कर्ज पर ब्याज बढ़ना तय है। और जिन्होंने कर्ज नहीं लिया होगा अगर वह समय-समय पर रकम जमा करेंगे तो एक पैसा भी ब्याज नहीं मिलेगा। ऐसे में सावधानी ही बचाव का उपाय होगा।
इस दिन इन वजहों से बंद रहेंगे बैंक
26 और 27 सितम्बर हड़ताल
28 सितम्बर माह का चौथा शनिवार
29 सितम्बर रविवार
02 अक्टूबर गांधी जयंती
06 अक्टूबर रविवार
07 अक्टूबर महानवमी
08 अक्टूबर दशमी, दशहरा
12 अक्टूबर माह का दूसरा शनिवार
13 अक्टूबर रविवार
20 अक्टूबर रविवार
26 अक्टूबर माह का चौथा शनिवार
27 अक्टूबर रविवार/ दीपावली
28 अक्टूबर दीपावली का अवकाश
29 अक्टूबर भाई दूज