कुशीनगर: ट्रकों में लदे 58 पशु बरामद, छह तस्कर हुए गिरफ्तार

कुशीनगर | जिले के फोरलेन हाइवे पर बृहस्पतिवार की सुबह बिहार भेजे जा रहे 58 पशुओं को पुलिस ने तस्करों से मुक्त कराया है। दो ट्रकों में क्रूरतापूवर्क लादे गए इन पशुओं में से सात की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने इस मामले में छह पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है।
बृहस्पतिवार की सुबह पटहेरवा पुलिस को खबर मिली कि फोरलेन हाइवे से पशु तस्कर दो ट्रकों से पशुओं को लेकर बिहार जा रहे हैं। एसओ अतुल्य पांडेय, एसआई राजेश कुमार और राजेश यादव की अगुवाई में पुलिस टीम ने हाइवे पर पटहेरिया चौराहे के पास वाहन चेकिंग शुरू कर दिया।

इसी दौरान गोरखपुर की तरफ से एक ट्रक आता दिखा, जिसे रोककर छानबीन की गई तो क्रूरता पूर्वक गोवंशीय पशु लदे मिले। पुलिस उस ट्रक को कब्जे में लिया।
अभी यह कार्रवाई चल ही रही थी कि एक और ट्रक आ गया। उसमें भी पशुओं को लादा गया था। दोनों ट्रकों और उनके चालक समेत छह पशु तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
एसओ अतुल्य पांडेय ने बताया कि दो ट्रकों से मिलाकर 58 पशुओं को मुक्त कराया गया, जिसमें से सात की मौत हो चुकी थी। छह तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। पशु तस्करों के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।