कुशीनगर में 23 जनवरी से मोरारी बापू की राम कथा के साथ बुद्ध संदेश, सीएम हो सकते है शामिल

कुशीनगर |भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर में 23 जनवरी से संत मोरारी बापू रामकथा सुनाएंगे। कोविड गाइड लाइन का पालन कराने के लिए पंडाल में केवल 500 चुनिंदा श्रोताओं को आमंत्रित किया गया है। यह बापू की 854वीं रामकथा है।
यह जानकारी रामकथा प्रेमयज्ञ समिति के अध्यक्ष व प्रमुख आयोजक अमर तुलस्यान ने बृहस्पतिवार को कथा पंडाल में पत्रकारों को दी। आयोजकों ने बताया कि बापू ने कुशीनगर में रामकथा के आयोजन की इच्छा स्वयं जताई है।
आयोजकों ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को भी आमंत्रित किया गया है। हालांकि अभी उनकी सहमति मिलनी बाकी है। परंतु उम्मीद है कि 23 से 31 जनवरी के बीच चलने वाली इस कथा में एक दिन मुख्यमंत्री भी आएंगे।
रामकथा में श्रद्धालुओं को भगवान राम के साथ ही भगवान बुद्ध उपदेश भी सुनने का अवसर मिलेगा। इस मौके पर गौरव बथवाल, विक्रम अग्रवाल, प्रांजल तुलस्यान, सुधीर वर्मा, अखिलेश खेमका, कृष्ण जालान आदि मौजूद रहे।