केंद्रीय मंत्री के बेटे की गाड़ी चेक नहीं करने पर ऑन स्पॉट सस्पेंड हो गए दारोगा और सिपाही
पटना: बिहार में केंद्रीय मंत्री (Central Minister) के परिवार की गाड़ी को नहीं रोकना दो पुलिसवालों के लिए खासा महंगा पड़ गया. मामला राजधानी पटना (Patna) से जुड़ा है जहां चेकिंग के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे (Ashvini Choubey) के बेटे की गाड़ी को पुलिसवालों ने नहीं चेक किया. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कमिश्नर आनंद किशोर (Commissioner Anand Kishor) ने दोषी पुलिसकर्मियों पर तुरंत कार्रवाई का आदेश दिया जिसके बाद दारोगा देवपाल पासवान और सिपाही दिलीप चंद्र को तत्काल सस्पेंड (Suspend) कर दिया गया.
गाड़ी में थीं मंत्री की पत्नी, बहू और बेटा
दरअसल रविवार को पटना में कमिश्नर आनंद किशोर की अगुवाई में सड़क पर वाहन चेकिंग अभियान चल रहा है. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे की गाड़ी जांच अभियान में रोकी गई. मंत्री का परिवार स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार था. इस कार में अश्विनी चौबे के बेटे अर्जित, बहू और पत्नी थीं. सांसद लिखी गाड़ी को रोके जाने के बाद भी मौके पर मौजूद किसी भी अधिकारी या पुलिसवाले में जांच करने की हिम्मत नहीं जुटाई. इस दौरान मंत्री जी का परिवार इंतज़ार करता रहा.
बहू ने जताई नाराजगी
प्रशासन के इस रवैये से केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे की बहू नाराज दिखीं. उन्होंने वाहन जांच अभियान में गाड़ियों को रोकने के तरीके पर सवाल उठाया और कहा कि इससे दुर्घटना बढ़ने की आशंका रहेगी. उन्होंने पूछा कि अगर ऐसा करने के दौरान सड़क हादसा होगा तो इसकी जानकारी कौन लेगा.
सांसद के बेटे का कटा चालान
दूसरी ओर पटना में ही पाटलिपुत्र के बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव के बेटे को भी रविवार को ट्रैफिक रूल तोड़ने पर एक हज़ार रुपए का जुर्माना देना पड़ा. मालूम हो कि नए ट्रैफिक नियम बनने के बाद पूरे राज्य में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में लोगों को भारी जुर्माना लगाया जा रहा है.