कौन था राकेश टिकैत पर स्याही फेंकने वाला? समर्थकों ने पकड़कर पीटा

Black Ink Thrown At Rakesh Tikait:किसान नेता राकेश टिकैत बेंगलुरु के गांधी भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. इस दौरान एक शख्स ने उनपर काली स्याही फेंक दी. पुलिस ने फिलहाल स्याही फेंकने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.
Ink thrown on Rakesh Tikait Face 30 मई: किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. कर्नाटक के बेंगलुरु में टिकैत के ऊपर स्याही फेंकी गई. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हुई धक्का-मुक्की में इस वारदात को अंजाम दिया गया है. बताया जा रहा है कि टिकैत के समर्थकों ने उसे पकड़ भी लिया और फिर उसकी पिटाई कर दी. इतना ही नहीं, जानकारी के मुताबिक, उनपर कुर्सियां फेंकी गईं.
इस बात पर स्याही फेंके जाने की खबर
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस घटना के बाद पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि यह स्याही स्थानीय नेता के समर्थकों ने ही टिकैत पर फेंकी थी. लोगों का कहना है कि जब टिकैत ने पत्रकारों से यह कहा कि चंद्रशेखर से उनका कोई लेना-देना नहीं है, तो चंद्रशेखर के सपोर्टर्स ने उनपर स्याही फेंक दी.
Bengaluru | No security has been provided by local police here. This has been done in collusion with the government: Bhartiya Kisan Union leader Rakesh Tikait on ink attack on him pic.twitter.com/P5Jwcontc7
— ANI (@ANI) May 30, 2022
राकेश टिकैत ने लगाए पुलिस पर आरोप
राकेश टिकैत ने मीडिया को बताया कि लोकल पुलिस ने उन्हें कोई सेक्योरिटी नहीं दी थी. उनका आरोप है कि यह सरकार की मिलीभगत है. उन्हीं की वजह से उनपर स्याही फेंकी गई है.
कर्नाटक: किसान संगठनों की बैठक में हंगामा, राकेश टिकैत पर स्याही फेंकी गई pic.twitter.com/pGm2qoXLs7
— News24 (@news24tvchannel) May 30, 2022
कुर्सियां फेंकने की खबर आई सामने
बता दें, मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, टिकैत के समर्थकों ने स्याही फेंकने वाले को पकड़ कर पीटा और फिर दोनों पक्षों में जमकर कुर्सियां चलीं. इतना ही नहीं, दोनों में हाथापाई होने की भी खबरें आई हैं.