गोंडा: ट्रेन के आगे कूदकर युवक ने की आत्महत्या
गोंडा: गोण्डा-बढ़नी रेल प्रखंड पर एक युवक ने भवानीपुर कला स्टेशन के पास ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। रेल कर्मचारियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
युवक की शिनाख्त राम कुमार (36)वर्ष पुत्र महादेव निवासी लालपुर सिपहिया थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर के रूप में हुई। कोतवाल संजय सिंह तोमर ने बताया कि परिवार को सूचना दी गई है और परिवार के सदस्यों ने मौके पर पहुंचकर युवक की पहचान कर ली है। युवक के घर वालों ने बताया कि घर से झगड़ा करके दो दिन पहले ही निकला था।
कोतवाल ने बताया कि परिवार के सदस्यों ने बताया कि गृह कलह से तंग आकर युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।