गोंडा: ट्रेन से उतरने की जल्दी में महिला की मौत
मसकनवां:ट्रेन से यात्रा कर रही छपिया थाना क्षेत्र के हथियागढ़ निवासी पूर्व प्रधान मिट्ठू लाल की पचास वर्षीय पत्नी धीरजा देवी ट्रेन रुकने से पहले ही उतरने का प्रयास करने लगी। अचानक पैर फिसलने से ट्रेन के नीचे चली गईं। सोमवार को मसकनवा रेलवे स्टेशन पर दिल्ली से चलकर रक्सौल को जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस डाउन (15274) रुकने वाली थी। लेकिन ट्रेेन पूरी तरह से रूकी भी नहीं थी कि महिला उतरने लगी, जिससे ये दुर्घटना हो गई.
हादसे में उनके दोनों पैर कट गए। कुछ ही देर में उनकी सांसे थम गई। देखते ही देखते प्लेटफार्म पर लोगों का जमावड़ा लग गया। इस बीच सत्याग्रह एक्सप्रेस एक घंटे तक मसकनवा रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। स्टेशन मास्टर के मेमो पर पहुंची छपिया पुलिस ने शव को रेलवे लाइन से हटवाया।