चंद्रयान-2 के ऑर्बिटर ने भेजी चांद की हाई रिजॉल्यूशन तस्वीरें, ISRO ने की जारी
इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (इसरो) ने आज चंद्रमा की कुछ और तस्वीरों को जारी किया है जो कि चंद्रयान-2 के ऑर्बिटर के हाई रिजॉल्यूशन कैमरे से ली गई हैं. इसरो ने इस बारे में एक ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. इससे पहले 27 सितंबर को अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने कुछ तस्वीरें जारी की थी जिनके आधार पर कहा गया था कि चंद्रयान-2 के विक्रम लैंडर की चांद पर हार्ड लैंडिंग हुई थी.
इसरो ने ऑर्बिटर के हाई रिजॉल्यूशन कैमरे से ली गई जिन तस्वीरों को जारी किया है उनमें चांद की सतह पर गड्ढे और असमान जमीन नजर आ रही है.
27 अक्टूबर को ही नासा ने बताया था कि भारत के चंद्रयान के विक्रम लैंडर की हार्ड लैंडिंग हुई थी. हालांकि अंतरिक्ष यान के सटीक स्थान का पता नहीं चल पाया है.एलआरओ यानी ‘लूनर रिकॉनिसंस ऑर्बिटर कैमरा’ 14 अक्टूबर को दोबारा उस समय संबंधित स्थल के ऊपर से उड़ान भरेगा जब वहां रोशनी बेहतर होगी.
#ISRO
Have a look at the images taken by #Chandrayaan2's Orbiter High Resolution Camera (OHRC).
For more images please visit https://t.co/YBjRO1kTcL pic.twitter.com/K4INnWKbaM— ISRO (@isro) October 4, 2019
नासा के लूनर रिकॉनिसंस ऑर्बिटर (एलआरओ) अंतरिक्षयान ने 17 सितंबर को चंद्रमा के अनछुए दक्षिणी ध्रुव के पास से गुजरने के दौरान वहां की कई तस्वीरें ली, जहां विक्रम ने उतरने का प्रयास किया था.
#ISRO
CLASS, #Chandrayaan2's Orbiter payload, in its first few days of observation, could detect charged particles and its intensity variations during its first passage through the geotail during Sept.
For more details, please visit https://t.co/OzfhxGMaVP pic.twitter.com/i1sLbouN86— ISRO (@isro) October 3, 2019