ट्रैफिक नियम तोड़ने पर अब पुलिस को भरना पड़ेगा दोगुना जुर्माना…
दिल्ली में नए नियम आने के बाद पुलिस वालों पर भी सख्ती दिखाई गई है। ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों में अब पुलिस वालों को भी दोगुना जुर्माना भरना होगा। दरअसल, दिल्ली पुलिस की ज्वाइंट कमीशनर मीनू चौधरी ने आदेश जारी किया है। इस आदेश के अनुसार, कोई भी पुलिसकर्मी अगर अपनी ड्यूटी के दौरान या अपने प्राइवेट वाहन से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करता है तो उसे दोगुना जुर्माना भरना पड़ेगा।
जारी इस आदेश की कॉपी दिल्ली पुलिस की सभी यूनिट को भेज दी गई है, ताकि विभाग के सभी पुलिसकर्मियों को इसकी जानकारी दी जा सके। इस आदेश के बाद पुलिसकर्मी का कहना है कि आपात स्थिति में ट्रैफिक नियमों का पालन कैसे किया जाए? हमारी पूरी कोशिश होगी कि हम सभी नियमों का पालन करेंगे।
हालांकि कई बार आपात की स्थिति में या फिर किसी कार्रवाई की जल्दी होने पर नियमों का उल्लंघन हो जाता है। दूसरी ओर वहीं अधिकारियों का कहना है कि ट्रैफिक नियम लागू कराने वाले ही नियम तोड़ेंगे तो समाज में क्या जाएगा संदेश? जानकारी के मुताबिक इस आदेश का सख्ती से पालन भी किया जाएगा.