देवरिया:अण्डा व्यवसायी के घर का ताला तोड़कर एक लाख की चोरी
कन्हैयालाल गुप्ता पुत्र पूर्णमासी गुप्ता का भभौली चौराहा के पास मकान है। वहां किराने की दुकान के साथ ही वह अण्डे का कारोबार करते हैं। जबकि उससे कुछ दूरी पर चौहट्टा वार्ड स्थित कालोनी में उन्होंने जमीन खरीद कर मकान बनवाया है। जहां बच्चों के साथ रहते हैं।
लगातार बारिश के चलते कालोनी में भर गया है। जिसके कारण कन्हैया बच्चों को लेकर चौराहा वाली मकान में रह रहे हैं। कन्हैया ने बताया कि बुधवार की सायं करीब पांच बजे वह नई मकान में ताला बन्द करके चौराहा पर चले आए थे। गुरुवार की सुबह करीब छह बजे वह नई वाली मकान में नहाने गए। जहां दरवाजे ताला टूटा देख उनके होश उड़ गए।
जब अन्दर गए तो आलमारी टूटा था और सामान बिखरे पड़े थे। कन्हैया ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि चोर चार सूटकेश, एक बाक्स और एक आलमारी तोड़े हैं। जिसमें आलमारी में रखे एक सोने की चेन, एक अंगूठी व एक जोड़ा झुमका के साथ ही आलमारी के लाकर में रखे 45 हजार नकदी उठा ले गए हैं।