देवरिया:एटीएम बदलकर शिक्षक के खाते से निकाल लिए सारे पैसे
देवरिया: चन्दौली जनपद के सलेमपुर गांव निवासी रामबरन राम मदनपुर गोला स्थित जनता इण्टर कालेज शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उनका इलाहाबाद बैंक में खाता है। जिससे उन्होंने एटीएम कार्ड भी लिया है। 31 अगस्त 2019 को वह रुद्रपुर के पंजाब नैशनल बैंक के एटीएम से छह हजार रुपए निकाले। जहां पहले लाइन में खड़े एक युवक ने उनका एटीएम कार्ड बदल दिया।
जिसके बाद धीरे धीरे करके उनके खाते से 96 हजार रुपए निकाल लिया। शिक्षक ने कहा कि जब वह अपने गांव गए तो पैसे की आवश्यकता पड़ी। जिस पर वह एटीएम कार्ड से पैसा निकालने गए, लेकिन पैसा नहीं निकल सका। जिसके बाद आधार कार्ड से उन्होंने पैसा लेने का प्रयास किया, उस पर पैसा नहीं मिल सका।
जिसके बाद वह बैंक में जाकर पैसा निकालने के लिए विड्राल ड्टार कर दिया, तो पता चला कि उनके खाते में पैसा ही नहीं है। यह सुनते ही मास्टर साहब के पैर के नीचे से जमीन खिसक गई।
फिर देवरिया आकर इलाहाबाद बैंक में एटीएम चेक कराए तो पता चला कि वह एटीएम कार्ड उनका नहीं किसी दूसरे का है। उनके एटीएम कार्ड अलग-अलग दिनांक में सारा पैसा निकल चुका है।
1 thought on “देवरिया:एटीएम बदलकर शिक्षक के खाते से निकाल लिए सारे पैसे”