देवरिया:करंट की चपेट में आने से दुकानदार की मौत
मेहरौना के रहने वाले सतेन्द्र सैनी 18 वर्ष पुत्र सुरेन्द्र सैनी की रामजानकी मार्ग स्थित मेहरौना चौराहा पर मोबाइल की दुकान चलाता था। सतेन्द्र रविवार की दोपहर अपने दुकान पर काम करते समय बिजली की चपेट में आने से अचेत होकर गिर गया था।
कुछ देर बाद दुकान पर ग्राहक समान खरीदने पहुंचा तो उसे गिरा देख शोर मचाया। दुकान पर पहुंचे लोगों ने आनन-फानन में सीएचसी लार पहुंचाया जहां डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।
युवक की मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। मां सोना देवी व पिता सुरेन्द्र सैनी का रो रो कर बुरा हाल है। सतेन्द्र अपने 6 भाइयों धनेश, गणेश, बृजेश, शिव, अवधेश उर्फ सरल में सबसे छोटा था।