देवरिया:कार्यालयों में समय से पहुंचें अधिकारी अन्यथा होगी कार्यवाही: डीएम अमित किशोर

देवरिया | जिलाधिकारी अमित किशोर ने विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में कहा कि सभी अधिकारी अपने कार्यालयों में सुबह 10 से 12 बजे तक अनिवार्य रूप से मौजूद रहें। इस दौरान जनता की समस्याएं सुनें और समाधान कराएं। यदि कोई अधिकारी अनुपस्थित मिलता है तो कार्रवाई की जाएगी।
अधिमान अंक लिखेंगे मतदाता
गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव एक दिसंबर को होगा। मतदाताओं को मतपत्र पर अधिमान अंकित करना होगा। यह जानकारी जिलाधिकारी अमित किशोर ने दी। उन्होंने कहा कि मतपत्र गुलाबी रंग का होगा। प्रत्याशी को 1,2,3 अधिमान अंक लिखेंगे।
डीएम ने विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंताओं को बकाया वसूली कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। विभाग बकाया बिजली बिल का भुगतान अनिवार्य रूप से करें। बीडीओ भटनी को ब्लाक मुख्यालय पर ही रहने का निर्देश दिया। कहा कि मुख्यालय पर निवास नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी। निर्माण कार्यों को वित्तीय वर्ष में पूरा करें। धान क्रय में तेजी लाएं। शिथिलता बरतने पर केंद्र प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुमित यादव, सीएमओ डा. आलोक पांडेय आदि मौजूद रहे।