देवरिया:चार स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों के नाम पर बनेगी सड़क

देवरिया| सरकार खिलाड़ियों के सम्मान में नित नए कदम उठा रही है। शासन से जिले के उन स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों का नाम मांगा गया था जो वर्ष 2017 के बाद राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लिए और स्वर्ण पदक जीते हैं। जिले के चार ऐसे खिलाड़ियों की सूची खेल विभाग ने तैयार की है जो इसकी पात्रता रखते हैं। इन चारो खिलाड़ियों के नाम पर इनके घर तक पिच सड़क बनेगी और इनके नाम पर उस सड़क का नामकरण किया जाएगा। इन सभी खिलाड़ियों की फाइल सभी प्रमाणपत्रों के साथ तैयार कर शासन में भेज दी गई है। शासन से मुहर लगते ही सड़क का निर्माण शुरू हो जाएगा।

चयनित खिलाड़ियों में अंतरराष्ट्रीय हैंडबाल खिलाड़ी मंजुला पाठक निवासी उमा नगर देवरिया ने सीनियर नेशनल चैंपियनशिप वर्ष 2018 व 2019 में स्वर्ण पदक जीता। 2018 में एशियन गेम्स खेली हैं। अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी प्रियंका कुमारी निवासी रामनाथ देवरिया अंतरराष्ट्रीय तैराकी चैंपियनशिप 2018 बैंकाक थाइलैंड में स्वर्ण पदक हासिल की। चिता यादव निवासी वैदाकुंवर, पैकौली ने एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में नेशनल ओपेन एथलेटिक्स चेन्नई में स्वर्ण, नेशनल चैंपियनशिप भुवनेश्वर 2018 में स्वर्ण, 2019 में नेशनल क्रास कंट्री मथुरा में स्वर्ण जीता है।

क्षेत्र के जमुआ निवासी अमर मणि त्रिपाठी ने हैंडबाल में टीएचएफ ट्राफी फैसलाबाद पाकिस्तान में 2018 में स्वर्ण पदक जीता है। जिले के वे खिलाड़ी जिन्होंने वर्ष 2017 के बाद नेशनल व इंटरनेशनल गेम में गोल्ड मेडल जीते हैं उनकी सूची शासन से मांग की गई थी। जिसमें हैंडबाल खिलाड़ी मंजुला पाठक, एथलेटिक्स खिलाड़ी चिता यादव, ताइक्वांडो खिलाड़ी प्रियंका कुमारी व हैंडबाल खिलाड़ी अमर मणि त्रिपाठी पात्रता सूची में हैं। इनके घर तक सड़क निर्माण व नामकरण के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। शासन से स्वीकृति मिलते ही कार्य शुरू हो जाएगा।
केके पांडेय, जिला क्रीड़ा अधिकारी