देवरिया:पत्नी को पीट रहा था पति, बहन आई बीच बचाव करने तो उसे मार डाला
देवरिया: थाना क्षेत्र का रहने वाला एक व्यक्ति अक्सर शराब के नशे में पत्नी व बच्चों के साथ मारपीट करता था। मंगलवार को भी वह शराब पीकर घर आया और अपनी पत्नी व बच्चों को मारने लगा। यह देख उसकी बहन बीच-बचाव करने पहुंची तो वह उसके उपर आग-बबूला हो गया। पत्नी व बच्चों को छोड़ व अपनी बहन पर ही टूट पड़ा। उसने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी।
आनन-फानन में अन्य परिजन उसे लेकर सीएचसी लार पहुंचे जहां से प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतका शादी शुदा थी और इन दिनों मायके में रह रही थी। घटना की जानकारी मृतका के पति को हुई तो उसने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी थानाध्यक्ष राकेश पाण्डेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।