देवरिया:मौत से आक्रोशित लोगों ने डीएम आवास के सामने किया सड़क जाम
देवरिया:पुलिस लाइन के निकट स्थित कांशीराम आवास के पीछे पानी भरे गड्ढे में दो दिन में एक बच्चे सहित दो लोगों की मौत को लेकर लोगों में आक्रोश है। सोमवार को कांशीराम आवास में रहने वाले लोगों ने पीड़ित परिवारों की मदद की मांग लेकर डीएम आवास के सामने सड़क जाम कर दिया। अधिकारियों के आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ।
शहर के नाथनगर मोहल्ले में आंबेडकर छात्रावास के निकट कांशीराम आवास है। यहां आवंटी परिवार के साथ रहते हैं। बीते सप्ताह हुई लगातार बारिश से आवास के पीछे बने गड्ढे में जलजमाव होने से तालाब जैसी स्थिति बन गई है। गत 4 अक्तूबर को यहां रहने वाले प्रमोद जायसवाल के दस वर्षीय बेटे सोनू उर्फ भोलू की गड्ढे में डूबने से मौत हो गई थी।
दो दिन बाद 6 अक्तूबर की शाम सदर कोतवाली क्षेत्र के साकेत नगर मोहल्ला निवासी उमेश बांसफोर का बेटा सन्नी कांशीराम आवास में रह रहे मामा छोटेलाल के घर आया था। आवास के पीछे गड्ढे में ही मछली पकड़ने गया था। पैर फिसलने से उसकी भी डूबकर मौत हो गई थी।
इन घटनाओं को लेकर सोमवार को आवास में रह रहे लगभग तीन दर्जन से अधिक महिलाएं व पुरुष पोस्टमार्टम पहुंचे। इसके बाद वहां से सीधे जिलाधिकारी आवास के सामने पहुंचकर पीड़ित परिवारों के लिए आर्थिक मदद व नौकरी की मांग करने लगे। उधर दशहरा मेला होने के चलते शहर में भीड़ बढ़ गई है। इससे लगभग आधा घंटा तक सड़क जाम रही। वाहनों की लम्बी कतार लग गई।
मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर दिनेश कुमार मिश्र व सीओ निष्ठा उपाध्याय ने डीएम से वार्ता कर मदद का भरोसा दिलाने के बाद जाम समाप्त हुआ। आवास के लोगों ने अधिकारियों को पत्रक सौंपा। चक्का जाम करने वालों में आवास में रह रहे महिलाएं व पुरुष शामिल रहे।