देवरिया:राष्ट्रीय मार्ग खंड को हैण्डओवर हुआ रामजानकी मार्ग
देवरिया: लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खण्ड परिसर में प्रथम तल पर नवम्बर 2018 राष्ट्रीय मार्ग खंड लोक निर्माण विभाग का कार्यालय खुला था। इसके खुलने के करीब दस माह बाद एनएच के हिस्से में कोई सड़क नहीं होने से इंजीनियर व बाबू कुछ कागजी काम निपटा अपनी ड्यूटी देते थे।
लेकिन सितम्बर माह में लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड ने कपरवार से रामजानकी मार्ग पर अपने हिस्से की पन्द्रह किलोमीटर सड़क हैंडओवर कर दिया है। अब इस सड़क की देखभाल पूरी तरह से राष्ट्रीय मार्ग खंड के अधीन होगी। हैण्ड ओवर होने के बाद 13 सितम्बर 19 को अधिशासी अभियंता एके सिंह, सहायक अभियंता बाबर अली व अवर अभियंता दीपक सिंह ने मार्ग का सर्वे किया। पन्द्रह किलोमीटर मिली इस सड़क पर मार्ग खंड अपने मानक के हिसाब से काम करेगा।
शीघ्र ही निर्माण खंड दे सकता है अपने हिस्से की सड़क:
कपरवार से लेकर मेहरौना तक की सड़क रामजानकी मार्ग एनएच संख्या 227-ए के नाम से जानी जाती है। कुल 40 किलोमीटर यह सड़क लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड व निर्माण खंड के अधीन है। इसमें 15 किमी सड़क को प्रांतीय खंड ने राष्टीय मार्ग खंड को हैण्डओवर कर दिया है जबकि निर्माण खंड के हिस्से की 25 किलोमीटर सड़क हैण्ड ओवर होनी है। शीघ्र ही अवशेष सड़क निर्माण खंड द्वारा राष्ट्रीय मार्ग का मानक पूर्ण होते ही इसे मार्ग खंड अपने अधीन ले लेगा। हैण्ड ओवर के बाद रामजानकी मार्ग की पूरी सड़क मार्ग खंड के अधीन हो जाएगी।
राष्ट्रीय मार्ग खंड को रामजानकी मार्ग में लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के हिस्से की पन्द्रह किलोमीटर सड़क विभाग को मिली है। चार दिन पूर्व विभाग को मिली इस सड़क का निरीक्षण किया गया है। अब यह सड़क पर मार्ग खंड के अधीन होगी। मानक को पूरा करने पर शीघ्र ही निर्माण खंड के हिस्से की 25 किमी सड़क भी विभाग को हैण्डओवर होगी।
बाबर अली, सहायक अभियंता
राष्ट्रीय मार्ग