देवरिया:रुपये के लेनदेन में तांत्रिक ने कराई थी युवक की हत्या
देवरिया:रुपये के लेनदेन में तांत्रिक ने शूटरों से बृजमंगल की हत्या कराई थी। हत्याकांड में शामिल तांत्रिक बाबा समेत तीन लोगों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक डा.श्रीपति मिश्र ने सोमवार को पुलिस लाइन के सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के छपौली गांव का रहने वाला बृजमंगल गुप्ता (35) पुत्र कतवारु गुप्ता करीब छह वर्ष पूर्व हुए हत्या के एक मामले में नामजद अभियुक्त था। दो माह पूर्व ही वह जमानत पर जेल से छूटा था। 1 सितम्बर की शाम को दो बदमाशों ने उसकी हत्या कर शव को सड़क के किनारे फेंक दिया था। पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज की जांच शुरु किया। पत्नी के बयान के बाद उसकी मोबाइल के काल डिटेल के आधार पर लम्बी पूछताछ किया था।
रुद्रपुर थानेदार गश्त कर रहे थे। इसी बीच सूचना मिली कि युवक के हत्याकांड में शामिल बदमाश भागने के लिए चौराहे पर पहुंच रहे हैं। कोतवाल तत्काल गौरीबाजार रोड स्थित वनसप्ती तिराहे पर पहुंचे। जहां पुलिस को देख तीन लोग भागने लगे। पुलिस ने दौड़ाकर तीनों को पकड़ा। पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम रामप्रवेश मिश्र पुत्र स्व. रामअवध मिश्र निवासी पिपरा पुरम थाना भलुअनी, छोटेलाल निषाद पुत्र शिव बचन निषाद निवासी भृगुसरी थाना रूद्रपुर और इन्द्रासन पुत्र कुक्कर निवासी जंगल पिपरा थाना रूद्रपुर बताया।
गिरफ्तार रामप्रवेश मिश्र उर्फ तांत्रिक बाबा ने बताया कि उसने बृजमंगल के जमानत के लिए रुपया दिया था। जेल से बाहर निकलने पर वह विरोध और धमकी दे रहा था। इसके चलते शूटरों को 50 हजार रुपये में हत्या कराया था। गिरफ्तार करने वाले टीम में रुद्रपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक तेज जगन्नाथ सिंह, दरोगा महेन्द्र प्रताप सिंह, कांस्टेबल डबलू कुमार सुनील कुमार सिंह और विकास यादव आदि मौजूद रहे।
सेना से रिटायर्ड है तांत्रिक
हत्याकांड का मुख्य आरोपी रामप्रवेश मिश्र सेना से रिटायर्ड है। सेवानिवृत्ति के बाद वह कोलकाता में रहकर पूजा पाठ करने लगा। जहां वह झांड फूक सीख लिया। इसके बाद वह लखीमपुर खिरी और सीतापुर जिले में भी रहा। पिछले कुछ वर्ष से गोरखपुर में रह रहा था। इसी बीच बृजमंगल की पत्नी से उसकी जान पहचान हो गई। रामप्रवेश ने महिला के पति बृजमंगल की जमानत रुपया दिया था। जेल से छूटने पर बृजमंगल बाबा के घर आने का विरोध करता था। वही बाबा रुपये मांगने लगा तो युवक ने रुपये देने से मना कर दिया। इस पर उसने शूटरों ने हत्या कर दिया।
50 हजार रुपये में हत्या की दी गई थी सुपारी
बृजमंगल की हत्या के लिए रामप्रवेश ने 50 हजार रुपए की सुपारी दिया था। बृजमंगल को बाबा ने फोन की चौराहे पर बुलाया। इसके बाद दोनों शूटरों ने बृजमंगल के साथ चौराहे पर छक कर शराब पी। इसके बाद उसे लेकर एकांत में पहुंचे और उसे गोली मारकर हत्या कर दी। रामप्रवेश मिश्र ने हत्या के लिए छोटे लाल निषाद से सम्पर्क करने से पहले एक दूसरे बदमाश से हत्या की बात कहीं थी। लेकिन बदमाश पीछे हट गया था। इसके बाद रामप्रवेश मिश्र ने 23 हजार रुपये एडवांस दिया था।
1 thought on “देवरिया:रुपये के लेनदेन में तांत्रिक ने कराई थी युवक की हत्या”