देवरिया:सीएचसी पर लिए गए ब्लड सैंपल की जिला अस्पताल में होगी जांच
जिले के सीएचसी पर प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में लोग इलाज के लिए आते हैं। लेकिन समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर सभी प्रकार की जांच उपलब्ध नहीं होने पर मरीजों को चिकित्सक जिला मुख्यालय या प्राइवेट में जांच के लिए लिख देते थे।
जांच के लिए जिला मुख्यालय पर पहुंचने पर दलाल उन्हें अपने झांसे में लेकर प्राइवेट में जांच करा देते है। इसे देखते हुए शासन ने सीएचसी पर सेंपल एकत्र कर जिला अस्पताल में जांच करने का निर्देश दिया।
इसे सीएमओ डा. धीरेन्द्र कुमार ने गंभीरता से लेते हुए इस अमल करने का निर्देश दिया। उन्होंने जिला चिकित्सालय महिला, समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सलेमपुर और रूद्रपुर के मरीजो का थाईराइड, एल एफ टी, के एफ टी, लीपीट प्रोफाइल, सुगर, यूरीक एसीड, एमाइलेज, थाईराइड , विटामिन डी, इलेक्ट्रो लाइट , एस ओ, आर ए, सीआरपी,एबीजी का सेंपल कर्मचारी एकत्र करेंगे। सेंपल को जांच के लिए जिला अस्पताल के लैब में भेजा जाएंगा।
जहां जांच के बाद रिपोर्ट सीएचसी पर भेजा जाएंगा। जिससे मरीजों को दौड़ लगाने से मुक्ति मिल जाएगी। जिसे दिखाकर मरीजों का समुचित इलाज हो सकेगा।