देवरिया:सेल्समैन को बंधक बनाकर 76 हजार की लूट
खामपार थाना क्षेत्र के छपिया मिश्र निवासी मनीष कुमार यादव की अकटही बाजार में बीयर की लाइसेंसी दुकान है। गुरुवार को दुकान पर सेल्समैन कोठीलवा निवासी संतोष प्रसाद दुकान के अंदर बैठा था कि इसी बीच सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से आधा दर्जन बदमाश पहुंच गए।
बदमाशों में एक ने पिस्टल निकाल कर सेल्समैन को बंधक बना लिया और बियर की मांग की सेल्समैन ने 6 बियर दे दिया। इसके बाद बदमाश ने एक फायर कर दहशत फैलाया तब तक गाड़ी में बैठे अन्य बदमाश आ गए और दुकान के अंदर घुस गए।
दुकानदार के अनुसार कैश काउंटर में रखा 1 अक्टूबर व 3 अक्टूबर का 76 हजार रुपया लेकर भागने लगे। सेल्समैन के शोर करने पर बगल में रखी जा रही दुर्गा प्रतिमा के पास के लोगो ने एक बदमाश को दौड़ा कर पकड़ लिया। जब कि अन्य बदमाश भागने में सफल रहे। थानाध्यक्ष बनकटा बीर बहादुर से ने लूट की घटना से इंकार करते हुए बताया कि तमंचा फायर करते हुए एक शातिर पकड़ा गया है।