देवरिया: एसपी के निर्देश पर चले आपरेशन क्लीन में 7 दर्जन गिरफ्तार
देवरिया:जिले में अवैध शराब कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए एसपी के निर्देश पर जिले में आपरेशन क्लीन अभियान चलाकर पुलिस ने कार्रवाई की। अभियान में पुलिस ने चार दर्जन अवैध कच्ची कारोबारियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई की है। एसपी डा श्रीपति मिश्र ने बुधवार को पुलिस लाइन में पत्रकारवार्ता कर इसकी जानकारी दी।
दिनांक 17-9-2019 को जनपद देवरिया में कच्ची शराब, वांछित अभियुक्त एवं वारंटी के विरुद्ध "ऑपरेशन क्लीन" अभियान चलाया गया जिसके दौरान कुल 91 अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्रवाई किए जाने के संबंध में पुलिस अधीक्षक देवरिया की बाइट @Uppolice @adgzonegkr @diggorakhpur pic.twitter.com/h4jEgpcEEk
— DEORIA POLICE (@deoriapolice) September 18, 2019
उन्होंने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल के नेतृत्व में कच्ची शराब एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी, अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए आपरेशन क्लीन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत पुलिस ने कच्ची शराब के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 50 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने अवैध कारोबारियों के कब्जे से 890 लीटर अवैध कच्ची, 220 शीशी बन्टी बब्ली देशी शराब बरामद किया है। इसके अलावा पुलिस ने 4 पिकअप वाहनों से 25 राशि गौ-वंशीय पशुओं को बरामद कर अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने 15 वांछित अभियुक्तों व 26 वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
दिनांक 17-9-2019 को जनपद देवरिया में कच्ची शराब, वांछित अभियुक्त एवं वारंटी के विरुद्ध ऑपरेशन क्लीन अभियान चलाया गया जिसके दौरान जनपदीय पुलिस द्वारा कुल 91 अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्रवाई किया गया। @Uppolice @adgzonegkr @diggorakhpur pic.twitter.com/lnjtp3wKHr
— DEORIA POLICE (@deoriapolice) September 18, 2019
ऑपरेशन क्लीन अभियान के अन्तर्गत पुलिस ने कुल 91 अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई की है। एसपी डा. मिश्र ने कहा कि आपरेशन क्लीन अभियान जारी रहेगा। हर हाल में कच्ची का अवैध कारोबार नहीं होने दिया जाएगा। ऐसा करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी।