देवरिया: गैंगरेप की पीड़िता संविदा कर्मी का कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया बयान
देवरिया: गैंगरेप के मामले में संविदा कर्मचारी का गुरुवार को सदर कोतवाली पुलिस ने 161 का बयान दर्ज किया। पुलिस आने वाले दिनों में पीड़िता का कोर्ट में 164 का बयान दर्ज कराएगी। बयान के बाद ही कोतवाली पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी का प्रयास करेगी।
सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक युवती पंचायतीराज विभाग में संविदाकर्मी के रूप कार्यरत थी। उसे कुछ दिनों पूर्व हटा दिया गया था। इसके बाद युवती ने डीपीआरो समेत पांच लोगों पर गैंगरेप का आरोप लगाया था। पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने डीपीआरओ ओमप्रकाश पाण्डेय, सहायक पंचायत राज अधिकारी नित्यानंद, जीसी बाबू रामधनेश यादव, एडीओ पंचायत दीनानाथ व ठेकेदार ऋषिकेश तिवारी के विरुद्ध गैंगरेप का केस दर्ज किया। मामले के विवेचक सदर कोतवाल अरुण कुमार मौर्य ने गुरुवार को पीड़िता को कोतवाली बुलाकर उसका 161 का बयान दर्ज किया है।
पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। पीड़िता का गुरुवार को 161 का बयान दर्ज किया गया है। जल्द ही न्यायालय में 164 का बयान दर्ज कराया जाएगा।
अरुण कुमार मौर्य, कोतवाल देवरिया सदर
ये भी पढ़ें ⬇️
देवरिया जिले में डीपीआरओ के निलम्बन से मचा हड़कंप
देवरिया:रुपये के लेनदेन में तांत्रिक ने कराई थी युवक की हत्या
देवरिया:पंखे से लटककर छात्रा ने दे दी जान