देवरिया: चौथे दिन भी जारी रही बारिश, कई मोहल्लों में भरा पानी
देवरिया:लगातार चार दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में हालात भयावह हो गए हैं। शुक्रवार की शाम मौसम विभाग से जारी अलर्ट में मूसलाधार बारिश के चेतावनी से लोग बेचैन हैं। भारी बारिश से नालों के चोक होने से पानी ओवर फ्लो होकर उल्टा बह रहा है। सरकारी दफ्तरों, कार्यालयों व आवासों व घरों में बरसात का पानी घुस गया है। जिससे मुश्किलें बढ़ गयी हैं। यही स्थिति रही तो खरीफ की खेती भी चौपट हो जाएगी।
बुधवार की रात से शुरु हुई बरसात थमने का नाम नहीं ले रही है। भारी बरसात के चलते शहर के रामनाथ देवरिया दक्षिणी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन का आवास, सदर एसडीएम, आफिसर्स कालोनी, स्टेडियम, लोक निर्माण विभाग डाक बंगला, अधिशासी अभियंता कार्यालय बाढ़ खंड, कलेक्ट्रेट, एसपी व सीओ कार्यालय, लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड, वन स्टाफ सेंटर, बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, उप कृषि निदेशक कार्यालय, रोडवेज परिसर, पुलिस लाइन आदि स्थानों पर जमाव की स्थिति है।
यही हाल राघवनगर, हनुमान मंदिर, मुंसिफ कालोनी, उमानगर, इंदिरा नगर, कृष्णा नगर, रामगुलाम टोला पूर्वी, गायत्री पुरम, रेलवे स्टेशन, नाथ नगर, अम्बेडकर नगर, साकेत नगर पूर्वी, राम नाथ देवरिया शिवपुरम कालोनी, शांति पुरम महुआबारी, वन विभाग की आवासीय कालोनी, नेहरु नगर, चकियवां, सदर ब्लाक संसाधन केन्द्र आदि स्थानों की है। कई मोहल्लों में घुटने तक पानी है।
एसपी आवास में घुसा पानी
बरसात से हालात इतने बिगड़ गए है कि अधिकारियों के आवासों तक पानी घुस गया है। स्टेडियम के निकट स्थित एसपी आवास में पानी घुस गया है। जिससे आवास परिसर में ही बने कैंप कार्यालय में आने के लिए एसपी को वाहन से आना पड़ रहा है। इसी तरह अपर जिलाधिकारी प्रशासन, एसडीएम के आवास में भी पानी घुसने से दिक्कतें बढ़ गयी हैं।
एसपी कार्यालय के सामने आफिर्स कालोनी व सरकारी कर्मचारी आवासों में भी नाला ओवर फ्लो होने पानी उल्टा होकर घरों में जा रहा है। इससे सर्वाधिक परेशानी ग्राउंड फ्लोर के आवासों में रह रहे लोगों को हो रही है। वहीं मुख्य राजस्व अधिकारी का बंगला जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास परिषद व ईसीएचएस परिसर में भी बरसात का पानी घुस गया है।