देवरिया जिला कारागार के बंदी की इलाज के दौरान गोरखपुर मेडिकल कालेज में मौत
देवरिया: लार थाना क्षेत्र के शमसीर नगर वार्ड के रिजवान पुत्र अल्ताफ ने कुछ माह पूर्व एक किशोरी के साथ रेप के आरोप में गिरफ्तार हुआ था। पिछले कई माह से जिला कारागार में बंद था। वह काफी कमजोर था, उसका इलाज जेल के अस्पताल में और जिला अस्पताल में चल रहा था।
कई बार उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सुधार होने पर उसे वापस जिला कारागार भेज दिया गया। उसकी तबीयत पिछले दिनों खराब हो गई। जेल के डाक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बंदी रक्षकों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति गंभीर देख 19 सितम्बर को गोरखपुर रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार की रात में उसने दम तोड़ दिया। जेल प्रशासन ने बंदी की मौत की सूचना परिजनों को दिया।
‘‘इलाज के दौरान गोरखपुर मेडिकल कालेज में एक बंदी की मौत हो गई। उसकी सूचना परिजनों को दिया गया है। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। ’’
केपी त्रिपाठी, जेल अधीक्षक देवरिया