देवरिया: तरकुलहा थाना क्षेत्र में पिकअप और टेम्पो की टक्कर में दो की मौत, सात घायल
देवरिया: तरकुलवा थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव के रहने वाला गिरधारी (40) पुत्र ज्वाला टेम्पो चलाता है। वह रामपुर कारखाना से यात्रियों को लेकर देवरिया आ रहा था। टेम्पो में एक बालक समेत नौ लोग सवार थे। देवरिया-कसया मार्ग पर गौरा मालगोदाम के पास सामने से आ रहे पिकअप की आमने-सामने से टेम्पो से टक्कर हो गई। टेम्पो के परखच्चे उड़ गए।
इस हादसे में चन्द्रशेखर (40) पुत्र छठ्ठू गोड़ निवासी गोविन्दपुर थाना रामपुर कारखाना और जुमराती (35) पुत्र हजरत शाह निवासी सिधवनिया बाजार थाना कटया, जिला गोपालगंज, बिहार की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा जहनारा खातून पत्नी जुमराती, शहनाज पुत्र जुराती, शमसेर दीवान पुत्र मुस्लिम दीवान निवासीगण सधवनिया बाजार थाना कटया जिला गोपालगंज और रामसूरत निषाद पुत्र जमुना निषाद निवासी कृतपुरा थाना रुद्रपुर, अजय विश्वकर्मा पुत्र चंडी विश्वकर्मा निवासी घोड़ीपुर थाना बघौचघाट, कुलदीप पुत्र ओमप्रकाश निवासी गोवन्दपुर थाना रामपुर कारखाना और चालक गिरधारी पुत्र ज्वाला निवासी पकड़ी थाना तरकुलवा घायल हो गए।
शव वाहन से घायलों को भेजा गया अस्पताल
सड़क हादसा होते ही आसपास के लोग जमा हो गए। उन्होंने किसी तरह से घायलों को टेम्पो से बाहर निकाला। इसी बीच उधर से गुजर रहे शव वाहन को रोक सभी को जिला अस्पताल भेजा गया। शहर कोतवाल अरुण कुमार मौर्य ने घायलों के बारे में जानकारी कर उनके परिजनों को सूचना दी। मृतक चन्द्रशेखर गांव के ही कुलदीप के साथ कमाने दिल्ली जा रहा था। वह देवरिया ट्रेन पकड़ने आ रहा था। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।