देवरिया: तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से युवक की मौत
देवरिया: हरेरामपुर निवासी राजेश सिंह मुन्ना (45) पुत्र विजई सिंह गांव में पोल्ट्री फार्म खोल रखे थे। शनिवार शाम गौरीबाजार के रामपुर चौराहे पर बाजार करने गए थे। देर शाम सायकिल से घर लौट रहे थे।
अभी गोरखपुर-देवरिया मार्ग पर गौरीखुर्द के सामने पहुंचे थे। देवरिया के तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार इनकी साइकिल में ठोकर मार दी। अनियंत्रित होकर गिरे साइकिल सवार पोल्ट्री फार्म मालिक को कार रौंदते हुए निकल गई।
सड़क पर तड़प रहे राजेश को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। राजेश के दो पुत्र विकास व राहुल है। मां चन्द्रावती,पत्नी आरती का रो रोकर हाल था।