देवरिया: प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने एक बेड पर तीन मरीजों के मिलने पर सीएमएस को लगाई फटकार
देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री सिंह सलेमपुर में पूर्व सांसद हरिकेवल प्रसाद की पुण्य तिथि पर सलेमपुर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रविवार की सुबह कृषक एक्सप्रेस से यहां पहुंचे।
पीडब्लूडी डांकबंगले में कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद वे सीधे जिला अस्पताल गए, जहां पुरूष मेडिकल व चिल्ड्रेन वार्ड में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन पर मनाए जा रहे सेवा सप्ताह के तहत मरीजों को फल वितरित किया। इस बीच उन्होंने मरीजों का हालचाल भी लिया। अस्पताल में ही पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकर्ताओं में त्याग, बलिदान, समर्पण व समाज के लिए तपस्या का भाव विकसित करने की सोच के साथ कार्ययोजना बनाती है।
पार्टी, सरकार व कार्यकर्ता किस तरह गरीबों के कल्याण के लिए कार्य करें तथा समाज के अंतिम व्यक्ति का उत्थान हो, इसके लिए केन्द्र व प्रदेश की सरकार कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री के जन्म दिन पर पार्टी सेवा सप्ताह के तहत स्वच्छता, अस्पतालों में फल वितरण, रक्तदान जैसे कार्यक्रम कर रही है। इससे कार्यकर्ताओं में गरीबों की सेवा का भाव पैदा होगा।
एक सवाल के जबाब में उन्होंने महंगाई बढ़ने के दावों को खारिज करते हुए कहा कि यदि तुलनात्मक रूप से देखे तो हर क्षेत्र में महंगाई पर रोक लगी है। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश के अंदर हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार व गुंडागर्दी पर रोक लगी है। बीते दिनों प्रदेश में निकली कावड़िया यात्रा पूरी शांति के साथ सम्पन्न हुई। कावड़ियों पर हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा की गई। सरकार के कार्यो से ही अध्यात्मिक, सांस्कृतिक सहित सभी क्षेत्रों में देश व प्रदेश का सम्मान पूरी दुनिया में बढ़ा है। उन्होंने कहा कि हम सपा- बसपा नहीं हैं, जो भ्रष्टाचार करने व प्रदेश को लूटने का कार्य करें। हमारा उद्देश्य गरीबों की सेवा करना है और भाजपा का पूरा संगठन व सरकार गरीबों की सेवा करने में लगी है। इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता समीर सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष डा धर्मेन्द्र सिंह, जिलाध्यक्ष डा अन्तर्यामी सिंह, विधायक जनमेजय सिंह, सुरेश तिवारी मौजूद रहे।
एक बेड पर तीन मरीज मिलने पर सीएमएस को लगाई फटकार:-
जिला अस्पताल के पुरूष मेडिकल व चिल्ड्रेन वार्ड में मरीजों को फल वितरित करने के दौरान प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने उनका हाल-चाल भी जाना। उन्हें एक बेड पर तीन- तीन मरीज भी मिले।
फल वितरित करने के बाद वे सीधे सीएमएस के कक्ष में पहुंचे और विधायकों को अन्य वार्डो में फल वितरण के लिए भेज दिया। उन्होंने अस्पताल की खराब की व्यवस्था को लेकर सीएमएस से जबाब- तलब किया। प्रदेश अध्यक्ष ने आखिर एक बेड पर तीन- तीन मरीज क्यों है? इस व्यवस्था को ठीक करिए। व्यवस्था ठीक हुई कि नहीं, इसकी रिपोर्ट भी जल्द ही लूंगा।