देवरिया में ट्रैक्टर से कुचल कर मरने वाले के भाई से दारोगा ने ले लिए रुपए; कप्तान ने ये किया सस्पेंड
देवरिया: तरकुलवा थाना क्षेत्र के मुजहना लाला गांव के रहने वाले जयप्रकाश जायसवाल(35) पुत्र रामवृक्ष अपने बड़े भाई ओमप्रकाश जायसवाल की कंचनपुर स्थित कबाड़ की दुकान पर रहता था।
4 अगस्त की सुबह जयप्रकाश दुकान के सामने खड़ा था। इसी बीच तरकुलवा की तरफ से आए तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली ने उसे रौंद दिया। इस हादसे में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। मृतक के भाई की तहरीर पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कराया। इस मामले की विवेचना दरोगा हरिलाल राव कर रहे थे।
आरोप है कि उन्होंने पीड़ित से 2970 रुपया लेकर मामले में रिपोर्ट लगाने की बात कहीं। 31 अगस्त को एसपी डा. श्रीपति मिश्र ने तरकुलवां थाने का औचक निरीक्षण किया तो पीड़ित ओमप्रकाश ने उनसे मिलकर मामले की विवेचना कर रहे दरोगा पर रिपोर्ट लगाने के नाम पर 2970 रुपए घूस लेने और हादसे के जिम्मेदार वाहन को छोड़ने का आरोप लगाया। एसपी ने इसके बारे में पूछा तो पता चला कि गाड़ी कोर्ट के आदेश पर छूटी है।
एसपी की फटकार के बाद दरोगा ने उनके सामने ही रुपया वापस किया। एसपी ने इसकी जांच सीओ सिटी निष्ठा उपाध्याय को दी। सीओ सिटी की जांच में दरोगा दोषी मिले। उनकी रिपोर्ट पर एसपी ने शुक्रवार को दरोगा हरिलाल राव को निलंबित कर दिया।