देवरिया: रेलवे ट्रैक किनारे बगीचे में मिली युवती की लाश

देवरिया के सदर कोतवाली के पुरवा मेहड़ा गांव के एक बगीचे में बुधवार की सुबह एक युवती का शव मिला। युवती की हत्या की आशंका जताई जा रही है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
देवरिया| सदर कोतवाली के औराचौरी गांव के समीप रेलवे ट्रैक के किनारे बुधवार की सुबह एक महिला का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। फिलहाल गला दबाकर हत्या कर शव फेंकने की आशंका जताई जा रही है।
सुबह एक 20 वर्षीय महिला का शव रेलवे ट्रैक व सड़क के बीच गड्ढे में एक महिला का शव देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही एसपी डा. श्रीपति मिश्र, सीओ सिटी निष्ठा उपाध्याय समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। शव को बाहर निकलवाया। देर शाम तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी।
इस घटना के पर्दाफाश के लिए एसओजी व सर्विलांस के साथ ही कोतवाली पुलिस को लगाया गया है। एसओजी व सर्विलांस टीम इलेक्ट्रानिक सर्विलांस का सहारा ले रही है। माना जा रहा है कि महिला की हत्या तीन से चार बजे के बीच सुबह में की गई है। उस समय का घटना स्थल के आसपास रहने वाले मोबाइल नंबरों के बारे में सर्विलांस से पुलिस जानकारी ले रही है।
शिनाख्त के लिए पुलिस सोशल मीडिया का सहारा
शव की शिनाख्त के लिए कोतवाली पुलिस सोशल मीडिया का सहारा ले रही है। पुलिस ने महिला के शव की फोटो को वाट्सएप ग्रुप और फेसबुक पर वायरल कर दिया। इसके साथ ही कुशीनगर, गोरखपुर समेत अन्य जिलों के पुलिस से महिला के शव मिलने के बारे में जानकारी दी गई है।
कहीं दूसरी जगह हत्या कर फेंका गया था शव
सूत्रों की माने तो महिला की गला दबाकर हत्या की गई है। उसके शरीर पर कोई जख्म का निशान नहीं था। आशंका है कि उसकी हत्या कहीं दूसरे स्थान पर करने के बाद शव यहां पर लाकर फेंक दिया गया।
एक महिला का अज्ञात शव देवरिया गोरखपुर रोड स्थित औराचौरी के समीप मिला है। उसकी शिनाख्त कर कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए आसपास के जिलों की पुलिस की भी मदद ली जा रही है।