देवरिया: लिए रूपए वापस करने के बहाने बुलाकर महिला से छेड़खानी, मुकदमा दर्ज
देवरिया: रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने कुछ माह पूर्व पति को विदेश भेजने के लिए 80 हजार रूपये दिये थे। जब रूपया मांगी तो युवक ने अमेठी मंदिर के पास बुलाया। जहां उसके साथ छेड़ छाड़ करने लगा।
महिला ने इसका विरोध किया तो उसने जान से मारने की धमकी दी।पीडित महिला ने घटना की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी बबलू प्रसाद पुत्र जलेसर निवासी कोहरा थाना लार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।