नाबालिग से दुराचार कर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के मामले में एक युवक को 7 साल सश्रम कारावास की सजा
बस्ती:विशेष न्यायाधीश पोक्सो एक्ट मनमीत सिंह सूरी की अदालत ने नाबालिग से दुराचार व वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के मामले में एक युवक को सात साल सश्रम कारावास व 28 हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई है। अर्थदंड न अदा करने पर दो साल नौ माह अतिरिक्त सजा काटनी होगी।
शासकीय अधिवक्ता कमलेश चौधरी ने अदालत को बताया कि नगर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी ने पुलिस को को तहरीर देकर कहा था कि उसकी बेटी नगर के ही एक स्कूल में कक्षा 10 की छात्रा थी।
17 मई 2016 को वह लंच के समय स्कूल से बाहर निकली थी। वहां पहले से मौजूद राकेश चौरसिया व एक अज्ञात ने उसे घर छोड़ने बाइक पर बैठा लिया और लेकर कहीं और चले गए।
रास्ते में नशीला पदार्थ खिलाकर दुराचार किया। इस दौरान इसका वीडियो भी बना लिया। बाद में उसे वॉयरल करने की धमकी देते हुए शोषण करने लगा। वीडियो को वॉयरल करने के साथ ही उसके पिता को भी भेज दिया था।