पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में प्रेम संबंध से नाराज नानी ने की थी युवती की हत्या, गिरफ्तार
बस्ती:पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के खवासबारी स्थित ननिहाल आई नवासी अलका यादव (21) ने आत्महत्या नहीं की थी, बल्कि उसके प्रेम प्रसंग से नाराज नानी ने उसे मौत के घाट उतारा था। हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई थी। पुलिस कार्यालय में एसपी पंकज कुमार ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी नानी मेवाती देवी (60) को गिरफ्तार कर लिया गया है।
दिनाक 18.09.2019 को बस्ती पुलिस द्वारा ग्राम खवासवारी में घटित हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया । pic.twitter.com/bfdxqpar6x
— BASTI POLICE (@bastipolice) September 18, 2019
एसपी के अनुसार संतकबीरनगर धनघटा थाने के गोपीपुर निवासी राजेन्द्र यादव की बेटी अलका यादव (21) लखनऊ में अपनी नानी के भाई के घर रहकर एएनएम की पढ़ाई कर रही थी। पढ़ाई के दौरान अलका का सीतापुर के एक युवक से प्रेम संबंध हो गया था। इसकी जानकारी वहां रिश्तेदारों को हुई तो उसे वापस घर भेज दिया था। अलका अपने पिता के घर न जाकर पुरानी बस्ती खवासवारी स्थित अपनी नानी के घर एक सितंबर 2019 को चली आई थी।
दिनाक 18.09.2019 को ग्राम खवासवारी में घटित हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त अभियुक्ता के गिरफ्तारी के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा दी गयी बाइट । pic.twitter.com/u5xQEr6M2V
— BASTI POLICE (@bastipolice) September 18, 2019
पुलिस के अनुसार यहां आने के बाद भी अलका अपनी नानी के फोन से अपने प्रेमी से बातचीत करती थी। 11 सितंबर 2019 को फोन पर बात करते वक्त उसकी नानी आ गई। दोनों में कहासुनी होने लगी। आवेश में आकर मेवाती देवी ने डंडे से उसके सिर पर प्रहार किया गया। वह घायल हो गई और फिर कपड़े की रस्सी से उसका गला कस दिया, जिससे उसकी मौत हो गई थी। हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए टीनशेड में दुपट्टे का फंदा बनाकर उसके शव को लटका दिया था।