पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के सबदेइया कला के पास पेड़ से लटकती मिली साधु की लाश
बस्ती:गोरखपुर-बस्ती फोरलेन पर पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के सबदेइया कला के पास स्थित तालाब के किनारे झाड़ियों के बीच बुधवार को एक साधु की लाश पेड़ से लटकती मिली।
शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती सर्वेश राय मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतरवाया।
काफी प्रयास के बाद भी साधु की शिनाख्त नहीं हो सकी। थानेदार का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का ही लग रहा है। पोस्टमार्टम होने के बाद ही मौत की वहज पूरी तरह साफ हो सकेगी।
पुलिस ने मौके से एक झोला बरामद किया है। इसमें एक छोटी सी स्टील की बाल्टी, एक लंगोटा व एक चादर मिली। मृतक ने शरीर पर गेरुआ रंग का वस्त्र पहन रखा था। बड़ी-बड़ी पकी सफेद दाढ़ी और सिर पर बड़े-बड़े बाल थे। उम्र करीब 70 साल आंकी जा रही है। हल्के पीले रंग के गमछे से शव पेड़ से लटक रहा था।
थानाध्यक्ष सर्वेश राय ने आसपास के गांवों के लोगों को बुलाकर शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।