बस्तीः बीजेपी नेता हत्याकांड में 10 के खिलाफ केस, 2 एसओ लाइन हाजिर,कई के हुए तबादले
बस्ती में बीजेपी से जुड़े छात्रनेता की हत्या मामले में पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसके अलावा बस्ती के एसपी ने दो एसओ को लाइन हाजिर किया है।
बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में बीजेपी नेता और पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आदित्य नारायण तिवारी उर्फ कबीर हत्याकांड मामले में कोतवाली पुलिस ने 8 नामजद समेत दो अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं, बस्ती के एसपी ने दो एसओ को लाइन हाजिर किया है। इसके अलावा 4 पुलिस अधिकारियों की पोस्टिंग में फेरबदल की गई है।
बुधवार को हुई हत्या
गौरतलब है कि कबीर की बुधवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वारदात को अंजाम देकर भाग रहे आरोपियों को स्थानीय लोगो ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। गुरुवार को पुलिस ने अमन प्रताप सिंह ,अक्षय प्रताप सिंह, अभिजीत सिंह, मोहम्मद शाद उर्फ सद्दू, समीर खान, साहिल सिंह ,अवनीश प्रताप सिंह ,इमरान उर्फ शिबू और दो अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147 ,148 ,149, 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
कबीर के चाचा शिव प्रसाद तिवारी की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया। वहीं, मामले पर कार्रवाई करते हुए एसपी बस्ती ने नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार और वाल्टरगंज एसओ अरविंद शाही को लाइन हाजिर किया है। थानाध्यक्ष लालगंज रहे विकास यादव को वाल्टरगंज, एसओ पैकोलिया संजय कुमार को लालगंज थानाध्यक्ष बनाया गया है। नगर इंस्पेक्टर अनिल कुमार की जगह एसएसआई दिनेश सरोज को प्रभारी थानाध्यक्ष बना दिया गया है। वहीं, पैकोलिया के थानाध्यक्ष के तौर पर पुरानी बस्ती थाने में तैनात दुर्गा प्रसाद को भेजा गया है।