बस्ती:अनाधिकृत शस्त्र लाइसेंस होगा निरस्त; एसपी
बस्ती | एसपी हेमराज मीणा ने पुलिस लाइन के सभागार में अपराध की समीक्षा करते हुए सभी थानेदारों को जमानत पर छूटे शातिर सक्रिय अपराधियों की जमानत निरस्त कराने के साथ ही अनधिकृत शस्त्र लाइसेंस के निलंबन की कार्रवाई का निर्देश दिया। इससे पूर्व सभागार में एसपी ने सैनिक सम्मेलन कर कर्मचारियों की समस्याएं सुनीं और इसके निस्तारण के लिए दिशा-निर्देश दिए।
एसपी ने नवरात्र, दशहरा व अन्य त्योहारों को लेकर सभी थाना क्षेत्रों में की जा रही तैयारियों की समीक्षा की।
कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के प्रति आमजन को जागरूक करें। जान-बूझकर लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाए। सभी पुलिस अधिकारी/ कर्मचारी मास्क व सैनिटाइजर का इस्तेमाल जरूर करें। एसपी ने वर्ष-2020 में अब तक की गई निरोधात्मक कार्रवाई की भी समीक्षा की। थानों के एक वर्ष से अधिक समय से लंबित अभियोगों की विवेचनाओं में अब तक हुई कार्रवाई का विवरण मांगा। कहा कि थाने पर आने वाले हर फरियादी की समस्या को पूरी गंभीरता से सुनी जाए और त्वरित निस्तारण का प्रयास हो। अभियोग का शत-प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित करने पर बल दिया।
एसपी ने महिला संबंधी अपराध समेत अन्य सभी बिंदुओं पर थानेवार समीक्षा की। इस दौरान एएसपी रविन्द्र सिंह, सीओ कलवारी अनिल कुमार सिंह, सीओ रुधौली के अलावा सभी थानों के थाना प्रभारी/ थानाध्यक्ष, शाखाओं के प्रभारी व अन्य मौजूद रहे।
अभ्यर्थियों के मेडिकल परीक्षण का जायजा लिया
एसपी हेमराज मीणा ने शुक्रवार को पुलिस लाइन का निरीक्षण कर वहां चल रहे पुलिस भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों के चिकित्सा परीक्षण का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने स्टोर रूम, आर्मरी, गणना, जीडी कार्यालय, बैरक का निरीक्षण कर पुलिस लाइन परिसर की सफाई के लिए प्रभारी लाइन राजेन्द्र कुमार को आवश्यक निर्देश दिए।