बस्ती:अब वाहन डीलरों को नहीं जाना पड़ेगा एआरटीओ आफिस; जानिए

बस्ती | वाहन खरीदने के बाद पंजीयन पुस्तिका प्राप्त करने और हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने के लिए वाहन मालिकों को अब आरटीओ दफ्तर का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। डीलर ही अब पंजीयन प्रमाण पत्र और हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट जारी करेंगे। यही नहीं वाहनों के समस्त कागजात भी सहेज कर रखेंगे। जरूरत पडऩे पर परिवहन विभाग और वाहन स्वामी को उपलब्ध कराएंगे। शासन के दिशा-निर्देश पर संभागीय परिवहन विभाग ने गोरखपुर जनपद में यह व्यवस्था शुरू करा दी है।
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया है कि वाहन पंजीयन का कार्य अब आनलाइन हो गया है। इसलिए डीलरों को वाहन पंजीयन से संबंधित पत्रावलियों एआरटीओ आफिस ले जाने की आवश्यकता नही है। पुलिस लाइन सभागार में आयोजित बैठक में उन्होने वाहन डीलरों की समस्याओं को सुना।
उन्होने कहा कि शासन द्वारा सभी कार्य आनलाइन कर देने से वाहन डीलरों को सुविधा होगी। उन्होने सभी वाहन डीलरों से अनुरोध किया है कि वे अपने कार्य क्षेत्र में एक-एक प्रदूषण जाॅच केन्द्र खुलवाये। बैठक का संचालन एआरटीओ अरूण प्रकाश चौबे ने किया। इसमें आरटीओ सगीर अहमद अंसारी, नरेन्द्र यादव, संजय कुमार दास, शिवरतन लाल एवं वाहन डीलर उपस्थित रहें।