बस्ती:अमोढ़ा में आगजनी व कबीर हत्याकांड को लेकर शासन स्तर से कोतवाल समेत तीन इंस्पेक्टरों का हुआ तबादला
बस्ती: दशहरा के दिन छावनी के अमोढ़ा में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान आगजनी व कोतवाली में छात्रनेता कबीर तिवारी की गोली मारकर हत्या के बाद हुए उपद्रव को लेकर तत्कालीन डीएम व एसपी को हटाया जा चुका है। एसओ छावनी रहे रणविजय सिंह को पूर्व में ही झांसी रेंज स्थानांतरित किया जा चुका है। एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि डीजीपी के निर्देश पर आईजी स्थापना ने तबादला आदेश जारी किया। जल्द ही सभी रिक्त स्थानों पर नई तैनाती कर दी जाएगी।
करीब एक पखवारे पूर्व परसरामपुर से हटाकर इंस्पेक्टर शमशेर बहादुर सिंह को कोतवाल बनाया गया था। कोतवाल रहे एमपी चतुर्वेदी को रुधौली का प्रभारी बनाने के साथ ही मुंडेरवा थाना प्रभारी सदानंद सिंह को परसरामपुर का चार्ज दिया गया था। शासन स्तर से इन तीनों इंस्पेक्टरों को हटा दिया गया है। 9 अक्तूबर को कबीर तिवारी की हत्या और फिर उसके बाद बेकाबू हुए हालात के लिए कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह व तत्कालीन कोतवाल एमपी चतुर्वेदी को हटाए जाने की चर्चा शुरू हो गई थी।
शासन स्तर से जारी फरमान में शहर कोतवाल शमशेर सिंह व एसओ परसरामपुर सदानंद सिंह को सीबीसीआईडी में भेजा गया है। पूर्व कोतवाल व एसएचओ रुधौली एमपी चतुर्वेदी को भ्रष्टाचार निवारण संगठन में स्थानांतरित कर दिया गया है। एसपी हेमराज मीणा स्तर से गुरुवार को तीनों इंस्पेक्टर को रिलीव करने का आदेश जारी कर दिया गया।