बस्ती:ईट भठ्ठा मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

बस्ती | गौर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में लगभग 40 वर्षीय भट्ठा मजदूर की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आसपास के लोगों व उसके साथ काम करने वाले अन्य मजदूरों से पूछताछ की।
झारखंड राज्य के लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना अंतर्गत चंदवा गांव निवासी कृष्णा लोहार, गौर थानाक्षेत्र के जगदीशपुर गांव स्थित ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता था। सोमवार की सुबह गेहूं के खेत में उसका शव देखा गया। शव मिलने की सूचना पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। शव मिलने की सूचना किसी ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक गौर पंकज गुप्ता ने आशंका व्यक्त की है कि मजदूर नशे की हालत में गेहूं के खेत में गया होगा। खेत में पानी भरा हुआ था जिसके चलते वह वहीं गिर गया और उसकी मौत हो गई। फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है। मौत का स्पष्ट कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही पता चल सकेगा।