बस्ती:कप्तानगंज थाने के कल्याणपुर करचोलिया फार्म के पास बाइक सवार युवक पर जानलेवा हमला, चार पर केस
बस्ती: कप्तानगंज थाने के कल्याणपुर करचोलिया फार्म के पास शनिवार की शाम दो बाइक पर सवार चार युवकों ने घेरकर बुरी तरह मारापीटा और मरणासन्न स्थिति छोड़ फरार हो गए। इस दौरान फायरिंग का भी आरोप है। थानाध्यक्ष सौदागर राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर विवेक, संदीप, अभिषेक समेत चार लोगों के खिलाफ मारपीट व हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की धरपकड़ का प्रयास किया जा रहा है। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कप्तानगंज थाने के विशुनपुरा निवासी मुकेश व जिलाजीत शनिवार की शाम बाइक से घर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि करचोलिया फार्म के पास दो बाइक पर सवार चार युवकों ने दोनों को रोक लिया। आरोप है कि मनबढ़ों ने फायरिंग की। जिलाजीत मौके से भाग कर झाड़ियों में जाकर छिप गया। मनबढ़ों ने मुकेश को बुरी तरह मारापीटा और भाग निकले। सूचना पर पहुंची डायल 100 की टीम ने उसे सीएचसी कप्तानगंज पहुंचाया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने केस दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।