बस्ती:कलकत्ता से आए मूर्तिकार दुर्गा पूजा कमेटियों की एडवांस रकम लेकर हुआ फरार
बस्ती:शहर के मालवीय रोड पर बादशाह टाकीज के सामने परिसर में मां दुर्गा व अन्य देवी-देवताओं की मूर्ति तैयार कर रहा मूर्तिकार अपनी पूरी टीम के साथ शनिवार को फरार हो गया। दिन में इसकी भनक लगते ही दुर्गा पूजा कमेटियों से जुड़े लोगों की भीड़ एकत्र होने लगी। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और गेट पर ताला लगाकर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। सुरक्षा के लिए लिहाज से मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
कोतवाल एमपी चतुर्वेदी ने बताया कि कलकत्ता से आए मूर्तिकार विजय पाल के फरार होने के मामले की जांच चल रही है। प्रकरण की रिपोर्ट एसडीएम सदर शिव प्रताप शुक्ला को सौंप दी गई है। उनके स्तर से राजस्व कर्मियों व पुलिस की एक संयुक्त टीम गठित कर दी गई है। यह टीम रौता चौराहा चौकी पर दुर्गा पूजा समितियों के प्रार्थना पत्र ले रही है। प्रार्थना पत्र के साथ ही बुकिंग की रसीद और धनराशि भी नोट की जा रही है। रविवार यानी 22 सितंबर को पूर्वाह्न 11 बजे तक दुर्गा पूजा समिति से जुड़े लोग यहां अपने प्रार्थना पत्र दे सकते हैं।
इसके बाद सभी प्रार्थना पत्रों व एडवांस के साक्ष्य को एकत्र करने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। ऐसी जानकारी भी सामने आई है कि मूर्तिकार ने बुकिंग के हिसाब से ही मूर्तियों पर टैंगिंग कर रखी है। तैयारी है कि प्रशासन की मौजूदगी में रविवार को पंडाल के गेट का ताला खोला जाएगा। रसीद के आधार पर जिसकी जो मूर्ति होगी, उसे सौंपने की प्रक्रिया को पूरा कराया जाएगा। साथ ही पुलिस स्तर से मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। शनिवार की शाम तक रौता चौकी पर चार दर्जन से अधिक प्रार्थना पत्र प्राप्त हो चुके थे। रविवार को दिन में फरार मूर्तिकार द्वारा लिए गए एडवांस की रकम स्पष्ट हो सकेगी।