बस्ती:कलवारी गांव निवासी 23 वर्षीय अश्वनी कुमार यादव ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर बढ़ाया जिले का मान

कलवारी गांव निवासी 23 वर्षीय अश्वनी कुमार यादव ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर बढ़ाया जिले का मान
बस्ती|बहादुरपुर ब्लॉक के गौरा कलवारी गांव निवासी 23 वर्षीय अवनीश कुमार यादव भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। उनके इस कामयाबी से परिवार और पूरा गांव खुशी से झूम उठा। उत्तराखंड के देहरादून में अवनीश यादव के माता-पिता व छोटा भाई इस एतिहासिक क्षण के गवाह बने।
उत्तराखंड के देहरादून स्थित इंडियन मिलिट्री एकेडमी में हाल ही में आयोजित पासिंग आउट परेड में अवनीश कुमार यादव को सैन्य पद से अलंकृत कियागया।अवनीश यादव ने पहली प्रयास में संघ लोक सेवा आयोग की ओर से कराई गई सीडीएस( कॉमन डिफेंस सर्विस) की परीक्षा प्रथम उतीर्ण किया।
उन्हें भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनाया गया। देहरादून में अवनीश को भारतीय सेना की वर्दी पहनाते ही उनके पिता डॉ फौजदार यादव और मां शकुंतला यादव खुशी से झूम उठे।
साकेत महाविद्यालय में वनस्पति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष व राजपती माता प्रसाद शिक्षक प्रशिक्षण महिला महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ. फौजदार यादव के बड़े बेटे अवनीश यादव का सेना में अफसर बनने का सपना उत्तराखंड के देहरादून में पूरा हो गया। उन्होंने बताया कि अवनीश की प्राथमिक शिक्षा मनकापुर गोंडा के केंद्रीय विद्यालय आईटीआई स्कूल से हुई है।
इसके बाद केंद्रीय विद्यालय फैजाबाद से सन् 2014 में इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण की।कड़ी मेहनत करने के बाद उन्होने सैट्स यूनिवर्सिटी प्रयागराज से बीएससी ऑनर्स किया। इसके बाद उन्होंने लखनऊ में भारतीय सेना में जाने के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी।
अवनीश यादव की इस कामयाबी पर चाचा डॉ. सूबेदार यादव,डॉ.सुनील यादव,डॉ राजीव यादव के अलावा बहादुरपुर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि महेंद्र नाथ यादव,डॉ अजय यादव,माता प्रसाद,राम मिलन यादव राम अचल,राम मूरत,मोहन लाल,दिनेश कुमार ने खुशी जाहिर की।