बस्ती:कांग्रेस कमेटी द्वारा संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत कार्यकर्ताओं की बैठक सम्पन्न

कांग्रेस कमेटी द्वारा संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत कार्यकर्ताओं की बैठक सम्पन्न
बस्ती| उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाए जा रहे संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हरैया के अध्यक्ष हरिशंकर पांडेय के अध्यक्षता में रविवार को काशीपुर न्याय पंचायत की कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक किसान लघु माध्यमिक विद्यालय पूरे अजबी में प्रबंधक राकेश तिवारी के संयोजन में संपन्न हुई।
इस अवसर पर काशीपुर न्याय पंचायत अध्यक्ष पद के लिए सर्वसम्मति से शिव नारायण मिश्रा उर्फ महेश मिश्रा को घोषित किया गया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य प्रेम शंकर द्विवेदी,नर्वदेश्वर शुक्ल, जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव देवी प्रसाद पांडेय,विश्वनाथ चौधरी,ब्लॉक प्रभारी आलोक तिवारी राजू,दीनानाथ पांडेय, रामचंद्र यादव एडवोकेट हास्य कवि धनीराम मिश्रा टनाटन बस्तवी, ब्लॉक युवक कांग्रेस के अध्यक्ष अंकित शुक्ला ने वर्तमान केंद्र प्रदेश सरकार की किसान नौजवान मजदूर विरोधी नीतियों के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि यह सरकार लोकतंत्र का गला घोट रही है।
जाति धर्म के नाम पर लोगों को आपस में लड़ा कर लूट भ्रष्टाचार, अत्याचार,महिलाओं को पर हो रहे बलात्कार रोकने में अक्षम है। आए दिन बस्ती जनपद सहित पूरे प्रदेश में हत्याएं हो रही हैं। किसान विरोधी कानूनों के खिलाफ भीषण ठंड में किसान दिल्ली के सीमा पर डटे हुए हैं। किसान हित की बात करने वाली इस सरकार के मुखिया किसानों की बात सुनने को तैयार नहीं है हिटलर शाही रवैया अपनाते हुए किसानों पर अत्याचार कर रहे हैं। झूठ फरेब की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए हम सभी लोगों का आवाहन करते हैं कि आने वाले दिनों में इस जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने में अपना सहयोग प्रदान करें।जिससे भारतवर्ष की एकता अखंडता एवं धर्मनिरपेक्षता तथा लोकतंत्र की रक्षा हो सके।
इस अवसर पर सुशील पांडेय,चंद्र भूषण पांडेय,सागर पांडेय, राम नयन शर्मा,घनश्याम पांडेय,चंद्रशेखर मिश्रा, रामानंद,विजय मिश्रा,सागर शर्मा,रमेश उपाध्याय,वीरेंद्र कुमार वर्मा,शंख राज चौधरी,सनी पाण्डेय, हरिश्चंद्र, जगन्नाथ, चंद्रशेखर, प्रदीप कुमार,हीरालाल, बालगोविंद, विनोद, रामप्रकाश, पंकज, रत्नाकर,शिवपाल यादव, राकेश, सरजूदीन, राम सागर शर्मा, हरिलाल, रामप्रसाद,बसंत राम,सुखई,रवि कुमार,छोटेलाल, शिवचरण, बसंत, सुरेंद्र कुमार वर्मा, कपिल देव सिंह, सुभाष चंद्र यादव, अनिल मिश्र, गजनी प्रसाद,परमात्मा प्रसाद, हरिश्चंद्र सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।