बस्ती:किसान सम्मान दिवस पर बनकटी बीआरसी परिसर में आयोजित समारोह में दो महिलाओं समेत 100 किसानों को किया जाएगा सम्मानित

बस्ती/बनकटी। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती इस वर्ष भी किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाई जाएगी। डीएम की मौजूदगी में ब्लॉक संसाधन केंद्र बनकटी में 23 दिसंबर को आयोजित कार्यक्रम में दो महिलाओं समेत 100 किसानों को प्रगतिशील किसान सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।
जिला स्तर पर 32 किसान पुरस्कृत हाेंगे। प्रथम पुरस्कार में सात हजार रुपये व द्वितीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले को पांच हजार रुपये, प्रशस्ति पत्र और शॉल देकर सम्मानित किया जाएगा। इस प्रकार ब्लॉक स्तर पर (66) पुरस्कार प्राप्त करने वाले किसानों को दो हजार रुपये व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
पहली बार मिलेगा दो महिलाओं को विशिष्ट सम्मान
उप कृषि निदेशक डॉ. संजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार पहली बार विशिष्ट पुरस्कार देने की कवायद शुरू की गई है। यह पुरस्कार सिर्फ महिला किसानों को ही दिया जाएगा। इसका उद्देश्य कृषि क्षेत्र में महिलाओं प्रेरित करना है। विक्रमजोत ब्लॉक क्षेत्र के कंदगोपुर निवासी प्रभावती व घिरौलीबाबू की सुमित्रा सिंह केला टिशुकल्चर की खेती के साथ इंटर क्रॉपिंग के रूप में टमाटर की खेती कर रही हैं। प्रभावती को प्रथम व सुमित्रा को द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
ये किसान होंगे जिलास्तर पर सम्मानित
कृषि से बजरंग प्रसाद, इंद्रमणि पांडेय, राजेश कुमार पांडेय, सवारी देवी प्रथम, राम मूरत सिंह, परमात्मा प्रसाद चौधरी, हजारी प्रसाद व मायाराम को द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। पशुपालन से कार्तिकेय कुमार पाल, अरविंद कुमार दूबे, राम प्रकाश राकेश कुमार चौधरी को प्रथम, सुरेंद्र बहादुर सिंह, बैजनाथ शुक्ल, राम नरायन, ओम प्रकाश ने द्वितीय पुरस्कार मिलेगा। उद्यान में रामजन्म, सोमईराम, दिलीप चंद्र व कमला को प्रथम, सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी, राममूर्ति मिश्रा, राजेंद्र प्रसाद चौधरी व शिव प्रसाद चौधरी ने द्वितीय पुरस्कार के लिए चुना गया है। दुग्ध उत्पादन में संजय कुमार, नरेंद्र कुमार, चंद्रभूषण व चंद्रभूषण (शिवपुर) प्रथम, जनार्दन यादव, सुभावती, कौशल किशोर व रामकेश को द्वितीय पुरस्कार मिलेगा।
रबी किसान मेले में लगेंगे 25 स्टाल
बनकटी प्रतिनिधि के अनुसार जनपद स्तरीय रबी किसान मेले में 25 स्टाल लगा जाएंगे। जिला कृषि अधिकारी संजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कृषि व सहायक विभाग के साथ कृषि यंत्र बनाने वाली निजी कंपनियां भी मेले में शिरकत करेंगी। पंडाल में बैठने के लिए एक हजार से अधिक कुर्सियां लगाई गई हैं। मंगलवार को सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका ने तैयारियों का जायजा लिया। इस मौके पर डीसी एनआरएलएम राम दुलारे राव, बीओ पीआरडी अरुण कुमार पांडेय, एसओ ब्रह्मानंद गौड़ आदि मौजूद रहे।