बस्ती:कुआनो नदी के अमहट घाट के पास टहलने गया बालक अनियंत्रित होकर गहरे पानी में डूब; सर्च अभियान जारी
बस्ती: नगर बाजार थाने के संसारपुर फुटहिया निवासी छोटे लाल गुप्ता का बेटा संदीप गुप्ता (12) बाल भारतीय पब्लिक नर्सरी स्कूल महरीपुर में कक्षा आठ का छात्र है। परिजनों के अनुसार शुक्रवार को कुछ दोस्तों के साथ अमहट घाट के पास टहलने आया था।
बताया जा रहा है कि यहां संदीप शौच के बाद नदी के किनारे हाथ धोने गया था। इसी बीच उसके पैर का चप्पल निकल गया और पानी में चला गया। चप्पल को निकालने के चक्कर में बेकाबू होकर वह नदी में जा गिरा।
गहरे पानी में फंसकर संदीप को डूबता देख साथ गए बच्चों ने सूचना उसके घरवालों को दी। थोड़ी ही देर में ग्रामीणों के साथ पुलिस मौके पर पहुंच गई।
ग्रामीणों की मदद से नदी में तलाश शुरू हुई। फिर गोताखोर बुलाकर भी सर्च अभियान चलाया गया। लेकिन संदीप का कुछ पता नहीं चल सका है। थाना प्रभारी नगर अनिल कुमार का कहना है कि बालक की तलाश का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।