बस्ती:गौर थाना क्षेत्र के बेलवाराजा में भूमि विवाद को लेकर मारपीट में पांच लोगों पर बलवा और मारपीट का मुकदमा
बस्ती: बेलवाराजा के चित्रकूट ने गौर पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि उसके भूमि में गांव के ही वैजनाथ जबरन शौचालय बनवा रहें है।
जब निर्माण कार्य रोकने को कहा गया तो उग्र हो गये। मनोज, केशवराम, वंशीधर, वीरेन्द्र कुमार के साथ लाठी डंडे से लैश होकर हमला बोल दिया व मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर सभी आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर एक पक्ष के मनोज, वैजनाथ व दूसरे पक्ष के चित्रकूट, चंदन, रघुवीर, रघुनंदन को शातिं भंग की आंशका में चालान कर दिया है।