बस्ती:छत की कुंडी से लटकती मिली व्यक्ति की लाश
बस्ती: शहर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन में एक व्यक्ति का शव घर में फंदे से लटकता मिला। शनिवार की सुबह करीब आठ बजे परिजनों को घटना की जानकारी हुई और सूचना पुलिस को दी गई। कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह व चौकी प्रभारी अभिषेक सिंह मौके पर पहुंच गए। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का ही लग रहा है। घटना की वजह साफ नहीं हो सकी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
सिविल लाइन निवासी खलीकुल्लाह (42) पुत्र रसूल मोहम्मद पत्नी व दो बच्चों के साथ रहता था। पुलिस के अनुसार पूछताछ में पता चला कि वह नशे का आदी था। परिजनों के अनुसार शुक्रवार की रात खाना खाने के बाद कमरे में अकेले सोने चला गया और दरवाजा बंद कर लिया।
माना जा रहा है कि देर रात ही उसने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह परिजन समझे सो रहा है। काफी देर होने पर परिजनों ने आवाज दी। दरवाजा न खुलने पर अनहोनी की आशंका से दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर उसकी फंदे से लटकती लाश मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।