बस्ती:जनपदीय पुलिस स्थापना बोर्ड ने छह निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में किए फेरबदल

बस्ती। गोरखपुर व्यापारी लूटकांड प्रकरण में जिले में तैनात दरोगा और सिपाहियों की संलिप्तता पाए जाने के बाद पुरानी बस्ती थाने से हटाए गए प्रभारी निरीक्षक की जगह शुक्रवार को नई तैनाती कर दी गई। डीसीआरबी में तैनात रहे इंस्पेक्टर ब्रजेंद्र प्रसाद पटेल को नया एसएचओ नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा लालगंज व सोनहा के प्रभारी निरीक्षकों को एसपी ने हटा दिया है। लालगंज से ब्रह्मा गौड़ को हटाकर आईजी आरएस का प्रभारी बना दिया गया है। उनकी जगह आईजी आरएस से सत्येंद्र कुंवर को लालगंज भेजा गया है। इसी क्रम में सोनहा के प्रभारी निरीक्षक अटल बिहारी ठाकुर को सोनहा से हटाकर प्रभारी डीसीआरबी बनाया गया है। जबकि एसओजी प्रभारी रहे निरीक्षक राजेश मिश्र को परशुरामपुर का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।
इसी प्रकार परशुरामपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह को सोनहा का नया थानेदार बनाया गया है। एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि जिले की कानून और शांति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए जनपदीय पुलिस स्थापना बोर्ड ने छह निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है।